बदायूं, नवम्बर 9 -- किसान की गोली मारकर हत्या के मामले शेष आरोपियों की गिरफ्तार व पीड़ित परिवार को एक करोड़ के मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने उसावां कें किसान के घर पर उपवास पर बैठे। चार दिन पहले मेड़ के विवाद में शाहजहांपुर के परौर थाना क्षेत्र के ग्योड़ी गांव में हुए उसावां के वार्ड नंबर चार निवासी अरवेश यादव की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने हत्या के पीछे मनुवादी मानसिकता के लोगों हाथ बताया। कहा, अन्य आरोपी पकड़े जायें। सरकार में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत यादव ने अरवेश की हत्या के मामले में उसावां कस्बे उपवास कर श्रद्धांजलि दी। न्याय मांग की करते हुये पीड़ित परिवार को सरकार से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि की मांग की। कहा, अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। विद...