मऊ, सितम्बर 12 -- मधुबन। थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर बैरियाडीह पुल के समीप से विगत आठ सितम्बर को हुई किसान की हत्या के मामले में आरोपित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने चारों को थाने लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह हमराही पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त पर थे। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अहिरूपुर में किसान की हत्या के आरोपी कहीं भागने के फिराक में बैरियाडीह पुल के समीप खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि थाना क्षेत्र के अहिरूपुर गांव निवासी 56 वर्षीय अमला यादव पुत्र स्व.किशुन यादव विगत आठ सितम्बर की रात मक्के के खेत की रखवाली करने जा रहे थ...