पटना, दिसम्बर 18 -- सालिमपुर थाना क्षेत्र के लखीपुर निवासी किसान कन्हैया कुमार की हत्या कर शव गंगा में फेंकने का आरोप लगाया है। वह मंगलवार की रात गंगा पार दियारा में खेत पटवन करने गए थे। इसके बाद से लापता है। परिजनों ने पास के एक गांव के आठ से दस लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की। वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों के मुताबिक, बुधवार की सुबह जब वह खेत से वापस नहीं लौटे तो अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजन लखीपुर बिगहा के आठ से दस लोगों पर कन्हैया को अगवा कर हत्या कर शव गंगा नदी में ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी सिंह ने बताया कि पूर्व के विवाद में कन्हैया कु...