पीलीभीत, जून 13 -- पूरनपुर,संवाददाता। पत्नी से विवाद होने के बाद किसान की अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव गढ़वाखेड़ा के रहने वाले बलजिंदर सिह का आए दिन पत्नी के साथ विवाद होता था। आरोप है कि बीते 29 मई को विवाद के बाद बलजिंदर की पत्नी ने मायके पक्ष के लोगों को बुला लिया था। उन्होंने बलजिंदर की पिटाई लगा दी थी, जिससे वह घायल हो गए थे। 11 जून को बलजिंदर की बहनें घर आईं थीं। इस दौरान बलजिंदर के साथ उसकी पत्नी और अन्य रिश्तेदार कोल्डडिंक पी रहे थे। बलजिंदर ने अपनी पत्नी के संबंधों के बारे में जब अपने रिश्तेदारों को बताया तो इससे नाराजहोकर पत्नी ने बलजिंदर सिंह पर कोल्डड्रिंक से भरा गिल...