सहरसा, जुलाई 20 -- सलखुआ, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गौरियारी गांव में शुक्रवार रात एक किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय हंसराज यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए कहा है कि बर्थडे पार्टी के बहाने उन्हें गांव से बुलाकर उनकी हत्या की गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। पुलिस द्वारा शव बरामदगी और जांच की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए थे। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाई जाए। अस्पताल में नहीं, घर से बरामद हुआ शव: परिजनों के अनुसार घटना की रात गौसपुर गांव...