सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- बेहट क्षेत्र के गांव पाजराना में ट्यूबवेल पर काम कर रहे तारिक पुत्र ताहिर हसन की जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई दानिश ने गांव के ही एक व्यक्ति सहित दो अज्ञात पर हत्या कर झोपडी में आग लगाकर उसे जलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के भाई दानिश ने बताया कि उसका बड़ा भाई तारिक रविवार की देर रात गांव के पास अपने ट्यूबवेल पर काम कर रहा था। आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति उनसे रंजिश रखता है, उसने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर पहले मेरे भाई की इरादेतन हत्या की और बाद में ट्यूबवेल के पास बनी झोपड़ी में आग लगाकर उसके शव को जला दिया। झोपड़ी में आग की लपटे देख पास के ही खेत में पानी दे रहे गांव के नवाब पुत्र आबिद...