कौशाम्बी, मई 27 -- सैनी थाना क्षेत्र के टांडा निवासी 42 वर्षीय दिनेश सिंह किसान थे। रविवार की शाम वह बीज खरीदने के लिए अजुहा बाजार गए थे। लौटते वक्त नांदेमई मोड़ के समीप सामने से आए दूसरे बाइक सवारों से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई थी। उस बाइक पर टांडा निवासी अमित कुमार व उसका साथी फतेहपुर जनपद के अशोथर थाना के नरैनी निवासी निलेश सवार थे। बाइकों की जोरदार भिड़ंत में दिनेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के भाई सत्यवीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों बाइक पुलिस के कब्जे में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...