कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट क्षेत्र के धन्नी निवासी 65 वर्षीय शारदा प्रसाद किसान थे। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे वह पैदल दैनिक क्रिया के लिए जा रहे थे। गांव के बाहर हाईवे पर पहुंचते ही प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही टूरिस्ट बस ने उनको कुचल दिया था। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। वहीं, घटना के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ करते हुए हाईवे जाम किया था। मामले में मृतक के बेटे मंतराज की तहरीर पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। बस पुलिस के कब्जे में ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...