कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- सैनी थाना क्षेत्र के केसरिया गांव निवासी हरिवंश का 34 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार मौर्य किसान था। मंगलवार की सुबह वह बाइक में करेला लादकर बेचने सैनी मंडी गया था। इसके बाद किसी काम से अजुहा गया था। लौटते वक्त अजुहा स्थित पॉवर हाउस के समीप हाईवे पर सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी थी। उसकी मौत हो गई थी। मामले में मृतक के भाई राज मौर्य की तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस ने चालक और कंटेनर की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...