उरई, अप्रैल 24 -- सिरसाकलार। थाना क्षेत्र के ग्राम सीगपुर में बीती सोमवार रात को ट्रैक्टर से कुचलकर हुई किसान की मौत को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने शव को गांव की रोड पर रखकर हंगामा किया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराकर शव का दाह संस्कार करवाया। थाना क्षेत्र के ग्राम सीगपुर में सोमवार की रात बलवान पाल की गेहूं के खेत की र्थिसिग होने के बाद 50 वर्षीय रमेश दोहरे ट्रैक्टर पर बैठकर घर आ रहा था तभी बलवान पाल के भतीजे प्रांशु पाल द्वारा ट्रैक्टर चलाते समय लापरवाही की गई जिससे झटका लगने से रमेश ट्रैक्टर से नीचे गिर गया था और पिछला पहिया चढ़ाने से उसकी मौत हो गई थी वही बताया गया कि रमेश की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी कई वर्षों से मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण...