मुजफ्फर नगर, मई 25 -- थाना क्षेत्र के गांव नूरनगर में किसान की मौत पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने पहुंचकर शोक जताया। गत शुक्रवार को किसान रविंद्र पुत्र सतपाल की गोली लगने से मौत हो गई थी। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने मृतक किसान के घर पहुंचकर उसके परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक जताया तथा हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मनोज चौहान, धीर सिंह प्रधान, प्रमोद प्रधान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...