हापुड़, सितम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के गांव हाईकोर्ट में 12 सितंबर को किसान बलवीर सिंह का जला हुआ शव उसी के खेत में पड़ा मिला था। मृतक के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। धर्मेंद्र ने बताया कि उसके पिता बलवीर सिंह किसान थे। जो रोजाना की तरह 12 सितंबर को खाद का कट्टा लेकर गांव में ही स्थित खेत में खाद डालने गए थे। काफी समय से वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को संदेह हुआ और आसपास के स्थानों पर तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो ईंख के खेत में बलवीर का जला हुआ शव मिला। जिसको देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक बलवीर के बेटे ने आरोप लगाया है कि किसी...