मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- थाना ठाकुरद्वारा के मोहल्ला जाटवान निवासी हशमत अली खान उर्फ भोला खां (55) किसान थे। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हशमत अली खान मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर पशुपति एक्रीलोन फैक्ट्री के सामने से फरीदनगर की दिशा में जाने वाले रास्ते पर अपने खेतों में सिंचाई कर रहे थे। उसी दौरान एक बाइक सवार को स्कार्पियो चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार और स्कार्पियो सवार के बीच विवाद हो गया। आवाज सुनकर किसान हशमत अली खान ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाकर बीच बचाव करा दिए थे। उसी दौरान किसान की स्कार्पियो से कुचल कर मौत हो गई थी। बाद में परिवार के लोगों ने ठाकुरद्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्कार्पियो चालक पर कुचल कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था, उस समय पुलिस ने किसी तरह समझाबुझा कर ...