हापुड़, सितम्बर 27 -- गांव हाईकोर्ट हिम्मतपुर निवासी किसान बलवीर सिंह की संदिग्ध मौत का खुलासा न होने पर शुक्रवार को भाकियू अराजनैतिक के बैनर तले थाने पर धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में हुआ। अध्यक्षता जगत सिंह नेता ने की और संचालन जितेंद्र नागर द्वारा किया गया। परिजनों के अनुसार 12 सितंबर को सुबह बलवीर खेत में खाद डालने गए थे, लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटे। खोजबीन के दौरान वे खेत में मृत अवस्था में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मौत का कारण बिजली का करंट बताया गया, जबकि मृतक के खेत से 500 मीटर तक कोई बिजली लाइन मौजूद नहीं थी। इस पर परिजनों और किसानों ने हत्या की आशंका जताई। करीब 14 दिन तक पुलिस कार्रवाई का इंतजार करने के बाद भी जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो शुक्रव...