चंदौली, फरवरी 26 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ह्रदयपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह पौने 9 बजे डीएफसीसी फ्लाइओवर निर्माण स्थल पर क्रेन से कुचलकर साइकिल सवार 58 वर्षीय किसान फुलचंद यादव की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं शव रखकर मुआवजा और एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग करने लगे। इसकी जानकारी होने पर एसडीएम, कोतवाली सहित कई थाने की पुलिस वहां पहुंच गई। काफी मान-मनौव्वल के बाद 9 लाख मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी देने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। लगभग छह घंटे बाद परिजन शव पोस्टमार्टम भेजने के लिए राजी हुए। क्षेत्र के ह्रदयपुर गांव के समीप डीएफसीसी फ्लाईओवर का निर्माण करा रहा है। इसमें बड़ी-बड़ी क्रेन सहित अन्य उपकरण लगाया गया है। मंगलवार की सुबह पौने 9 बजे ग...