हरदोई, जून 5 -- हरदोई। एक किसान की संदिग्ध हालात में हालत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शराब में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है। हालांकि अभी किसी को नामजद नहीं किया है। भदैचा गांव निवासी 40 वर्षीय राजकुमार खेती किसानी के अलावा मजदूरी करते थे। परिवार में पत्नी सोनी के अलावा दो बेटे सुमित, विनीत और बेटी नीशू है। भाई महेश ने बताया कि राजकुमार बुधवार की देर रात करीब 10 बजे नशे में घर आया था, जहां पर उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। भाई का आरोप है कि उसे किसी ने शराब में जहर मिलाकर पिला दिया है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। जांच कर नियम...