सहारनपुर, मार्च 13 -- थाना चिलकाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में जमीन के विवाद में खुद को आग लगाने वाले किसान सरदार वेद प्रकाश (65) की दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई। इसका पता लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। अफसरों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में सुल्तानपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। देर रात शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। चीख पुकारों के बीच पुलिस प्रशासनिक अफसरों से कई बार परिवार व ग्रामीणों की नोकझोंक हुई। सुल्तानपुर निवासी किसान वेद प्रकाश का गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों के साथ 15 वर्ष से जमीन का विवाद चल रहा था। अपर उप जिलाधिकारी की अदालत में मामला विचाराधीन था। आठ मार्च को एसडीएम सदर अंकुर वर्मा व एएसपी विवेक तिवारी पुलिस टीम को लेकर जमीन की पैमाइश कराने पहुंचे थे। जमीन की पैमाइ...