लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- क्षेत्र की एक होनहार बेटी ने मिलिट्री में कैप्टन रैंक प्रकार क्षेत्र का मान बढ़ाया है। नेपाल सीमा पर बसे रानीनगर निवासी हरदेव सिंह की 27 वर्षीय बेटी नवनीत कौर सैनी इन दोनों भारत पाकिस्तान सीमा के निकट मिलिट्री में कैप्टन रैंक पर कार्यरत है। नवनीत ने लेफ्टिनेंट पद से ज्वाइनिंग कर दो वर्ष में ही कैप्टन रैंक हासिल कर ली है। नवनीत ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरारखेड़ा में हुई है। यहां हाईस्कूल तक शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद दो वर्ष इंटरमीडिएट की शिक्षा यमुनानगर मुकंद लाल पब्लिक स्कूल में सांइस साइड से हासिल की है। उसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए उन्होंने कोलकाता में पढ़ाई की। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने मिलिट्री में जाने का मन बनाया और अपनी तैयारी शुरू कर दी। मिलिट्री की नौकरी पर उ...