बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- तहसील क्षेत्र के गांव आढा निवासी किसान की बेटी छवि यादव का बॉक्सिंग की राज्यीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। चयनित होने पर छवि के परिवार व गांव में जश्र का माहौल है। नगर के बाबू बोधराज कांवेंट स्कूल की बॉक्सिंग एकेडमी के कोच आसिफ खान ने बताया कि खुर्जा के एएसके रिफाहे आम इंटर कॉलेज में 10से 12 सितंबर तक तीन दिवसीय 69वीं मंडलीय विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जूनियर वर्ग में 65 से 70 कि.ग्राम भार वर्ग में खेलते हुए छवि यादव ने गोल्ड मेडल जीता है। छवि का चयन राज्यीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अब वह 21 सितंबर से जनपद मुरादाबाद में आयोजित होने वाली राज्यीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। छवि हरकेश विद्या इंटर कॉलेज सराय जगन्नाथ में कक्षा 12 की छात्रा है। वह उनके सानिध्य में बाब...