शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में विकसित नरेंद्र शिवानी किस्म की लौकी इन दिनों किसान के खेत में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शाहजहांपुर गन्ना शोध परिषद में लगी फसल में सबसे लंबी लौकी 5 फीट 7 इंच तक पहुंच चुकी है। किसान इस विशेष लौकी को फरवरी में लगने वाली गवर्नर हाउस की शाक-भाजी प्रदर्शनी में ले जाने की तैयारी कर रहा है। किसान ने बताया कि इस किस्म के दो बीज उसने 28 जुलाई 2025 को थाला बनाकर बोए थे। 15 अक्टूबर से पौधे पर फल आने शुरू हुए और अब तक 12 लौकियों की कटाई की जा चुकी है। वर्तमान में करीब 15 और लौकियां लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...