अमरोहा, मई 3 -- नाली के पानी को लेकर मारपीट में किसान की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में पड़ोसी और उसके दो बेटों समेत चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गांव में तनाव के बीच परिजनों ने मृतक किसान का अंतिम संस्कार कर दिया है। गौरतलब है कि नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अहलेदादपुर खुर्द में शुक्रवार को किसान भरतराम उर्फ भरता की मारपीट के दौरान पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया था। दरअसल, भरतराम की पड़ोस में रहने वाले जोगिंद्र से नाली के पानी को लेकर चल रही रंजिश खून-खराबे में बदल गई थी। इसी विवाद के चलते आरोपी पक्ष के लोग भरतराम के बेटे जयविंदर व पीतम के साथ मारपीट कर रहे थे, शोर सुनकर बेटों को बचाने पहुंचे भरतराम पर भी आरोपियों ने हमला...