सहारनपुर, जून 21 -- गंगोह। एक किसान के घर से चोर 5 हजार की नगदी व चार कुंतल सरसों चुरा ले गये। कुतुबखेड़ी निवासी किसान मुकेश सैनी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि वह बुधवार की रात में परिजनों के साथ घर की ऊपरी मंजिल पर सो रहा था। बुध व गुरुवार की रात लगभग तीन बजे कुछ घर मे आहट सुनाई दी। नीचे मकान देखने पर आठ बोरी सरसों और घर में रखे पांच हजार रुपये गायब थे। किसान ने गांव के ही एक युवक पर उनके घर से चोरी करने का आरोप लगाया है। किसान द्वारा नामदर्ज तहरीर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...