बदायूं, नवम्बर 11 -- उघैती। गांव खंडवा में किसान की पशुशाला में भीषण आग लग गई। घटनास्थल पर जुड़ी भीड़ ने मवेशियों को बाहर निकाल लिया, दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने के बाद भी किसान का हजारों का नुकसान हो गया। सोमवार की शाम गांव खंडवा निवासी रामकिशन की पशु शाला में अचानक आग की लपटे उठने लगीं। आग की लपटों के बीच तेज हवा के साथ विकराल रूप धारण हुआ,तो पड़ोसियों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी। फायर बिग्रेड के तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। किसान रामकिशन ने बताया,करीब एक लाख का पशुओं का चारा सहित वहां रखा सामान जल गया। लेखपाल को घटना की जानकारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...