अमरोहा, फरवरी 23 -- घर में घुसकर किसान की पत्नी के साथ मारपीट व छेड़छाड़ कर दी गई। विरोध जताने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किसान शुक्रवार को किसी काम से बाहर गया था। घर में उसकी पत्नी और बच्चे थे। आरोप है कि किसान की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर गांव सैंतली निवासी अंकित अपने साथी विशाल को लेकर उसके घर में घुस आया। दोनों ने किसान की पत्नी के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं विरोध जताने पर आरोपियों ने बेटे को जान से मारने की धमकी दी और चले गए। शाम में घर लौटे किसान को पत्नी ने सारा घटनाक्रम बताया। शनिवार को किसान ने मामले में कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने आरोपी अंकित व विशाल के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह...