कटिहार, अगस्त 20 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत स्थित मथुरापुर ग्राम निवासी एक किसान मो. साजुवा (55) की गांव के ही दबंगों के द्वारा सार्वजनिक नहर मथुरापुर में पटुवा गोराने पर गुरुवार को बुरी तरह से पिटाई की गई थीं l पिटाई से घायल किसान साजुवा की सोमवार की देर संध्या इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में सोमवार की देर रात मृतक की पत्नी के द्वारा आबादपुर थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर छह लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर सोमवार की रात आबादपुर पुलिस मृतक के घर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर उसे मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया। मालूम हो कि उक्त किसान की मृत्यु से उसके परिवार वाले बुरी तरह से सदमे में हैं। पत्नी तथा उसकी बेटियों के आंखों से बहते आंसू थमने क...