गुना, अक्टूबर 28 -- गुना जिले के फतेहगढ़ इलाके के गणेशपुरा गांव में 6 बीघा जमीन के विवाद में एक किसान रामस्वरूप नागर की निर्मम हत्या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। रविवार को हुई इस घटना में भाजपा नेता महेंद्र नागर समेत करीब 14 लोगों पर हत्या का आरोप है। पुलिस ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि भाजपा ने मुख्य आरोपी महेंद्र नागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मंगलवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे,वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,कमिश्नर मनोज खत्री और आईजी अरविंद सक्सेना गणेशपुरा पहुंचे।ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया कि पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और आरोपियों...