लखनऊ, अक्टूबर 8 -- केवली निवासी किसान केशन की जमीन बिना किसी सक्षम कोर्ट या अधिकारी के आदेश के गांव के मृतक के नाम दर्ज कर दी गई। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद जांच में मामला सही मिलने के बाद गुपचुप तरीके से जमीन वापस किसान के नाम दर्ज कर दी गई। इस बार भी साजिश में शामिल जालसाजों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। केवली निवासी केशन को पट्टे में 0.126 हेक्टेयर जमीन मिली थी। जालसाजों ने 12 जनवरी 2024 को बिना किसी आदेश के 'डिजीटल की' की मदद से केशन की जगह गांव के शील कुमार के नाम जमीन दर्ज कर दी। जांच में पता चला कि शील कुमार की कई साल पहले मौत हो चुकी है। तहसीलदार की जांच में खुली पोल किसान का स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते उसके बेटे राम नरेश ने 19 जुलाई 2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की। इसके बाद जांच तहसीलदार को सौंपी गई। ले...