मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- बैंक के अधिकारी कर्मचारी की मिली भगत से किसान की जमीन पर धोखाधड़ी कर दस लाख का लोन निकले जाने को लेकर दी गई तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव निवासी 66 वर्षीय धर्मपाल पुत्र अतर सिंह ने बताया कि पांच साल पहले जमीन पर लोन लेने का मन बनाया। गांव निवासी दो व्यक्तियों ने एक बैंक में कागजात जमा कर दिए लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने जमीन पर लोन न होने की जानकारी की। एक साल बाद जमीन की फरद निकलवाने तहसील में पहुंचा तो दंग रह गया। जमीन पर दस लाख का लोन चढ़ा हुआ था। लोन की शिकायत की तो कुछ दिन बाद व्यक्तियों ने 3 लाख का लोन जमा कर दिया, बाकी 6 महीने में जमा करने को कहा। सालों बीत जाने के बाद भी दोनों व्यक्तियों ने लोन जमा नहीं किया। किसान का आरोप है कि बैंक के अधिकारी, कर्मचारी क...