गुड़गांव, अक्टूबर 14 -- गुरुग्राम। लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) पर किसान की जमीन पर जबरन सड़क बनाने का मामला सामाने आया है। विभाग की ओर बसई से धनकोट की तरफ जाने वाली सड़क बनाई है। किसान का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग ने उनकी जमीन पर कब्जा कर यह सड़क बनाई। उसके जमीन से लगती करीब डेढ़ एकड़ को अधिग्रहित किया गया था, लेकिन उसका मुआवजा अब तक नहीं दिया गया। किसान अमित शर्मा ने कहा कि मुआवजा न देने पर कोर्ट ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर को सील कर नीलामी के भी आदेश दिए थे। अब अधिकारियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। वहीं, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मनमानी से खफा होकर किसान ने अपनी जमीन पर पोल लगवाकर निशानदेही की है। किसान अमित ने कहा कि विभाग के पास 99 मीटर रोड के लिए जमीन इसी स्थान पर पड़ी हुई है, लेकिन अधिकारी इस जमीन का उ...