बदायूं, सितम्बर 22 -- कादरचौक क्षेत्र के गांव भुडिया में किसान की जमीन पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर यूकेलिप्टिस के 500 पौधे काटकर जलाने दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले किसान राजपाल पुत्र गुलफान सिंह ने आरोप लगाया कि उसने और उसके भाई रामवीर ने अपने खेत में करीब एक वर्ष पहले 500 यूकेलिप्टिस के पौधे लगाए थे। बेटी की शादी के कारण वह गांव से बाहर था, तभी गांव के ही जगपाल, सत्यवीर, नरवीर पुत्रगण भगवान सिंह, ओमकार, उदयवीर पुत्रगण नेतराम, राजेंद्र और आराम सिंह पुत्रगण उदयवीर व गौतम पुत्र नरवीर ने मिलकर 12 मई 2025 को फावड़े से पौधे काट डाले और 50-100 मीटर दूर ले जाकर जला दिए। जब उसने आरोपियों से बात की तो उन्होंने लाठी-डंडों और लात-घूसों से मारपीट की। आरोप है कि जगपाल के पास अवैध तमंचा भी था और ...