मुरादाबाद, फरवरी 17 -- सुरजन नगर निवासी मदन सिंह पुत्र भोपाल सिंह खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। रविवार की रात को भोजन करने के बाद मदन सिंह अपने परिवार के साथ घर पर सोया हुआ था। अचानक रात में उसकी दुकान की छत पर रखी हुई पुआल में आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पर मदन सिंह अपने परिवार एवं और ग्रामीणों के साथ दुकान की तरफ भागा और वहां पर लगी हुई आग को देखकर ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने छत पर लगी हुई आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारा आदि जल चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...