हापुड़, अक्टूबर 30 -- क्षेत्र के गांव पावटी में गुरुवार सुबह उस समय हडक़ंप मच गया जब एक किसान के घर की छत पर 12 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दूर से ही अजगर को देखने लगे। सूचना मिलते ही वन विभाग को बुलाया गया, लेकिन टीम के देर से पहुंचने के कारण ग्रामीणों को लंबे समय तक डर के साए में रहना पड़ा। किसान प्रदीप कुमार ने बताया कि वह सुबह किसी कार्य से छत पर गया तो देखा कि एक विशाल अजगर दीवार से लिपटा बैठा है। अचानक इतने बड़े सांप को देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। प्रदीप के शोर मचाने पर पड़ोसी और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाने लगे। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, लेकिन विभागीय टीम कई घंटे तक नहीं पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने अ...