गंगापार, सितम्बर 30 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उतरांव थाना क्षेत्र के समोधीपुर गांव में एक किसान की छत पर सोमवार की रात में ड्रोन कैमरा पड़ा मिला,जिससे हड़कंप मच गया। ड्रोन कैमरा गिरने की सूचना पर होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पीआरबी को दी गई। थाना अध्यक्ष उतरांव प्रीतम तिवारी मंगलवार को मौके पर पहुंचकर ड्रोन कैमरा को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए यह कहा कि डरने की कोई बात नहीं है, अफवाहों से बचे। पुलिस को तत्काल सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...