मथुरा, जुलाई 14 -- थाना छाता पुलिस ने पांच दिन पूर्व मेड़ के विवाद को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को ट्रॉमा सेंटर अजीजपुर के समीप से शनिवार रात गिरफ्तार कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह ने बताया कि रविवार सुबह उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह, हुकम सिंह पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। सुबह करीब आठ बजे हाइवे पर एसएल हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर के समीप गांव अजीजपुर के समीप चेकिंग की। इस दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर नौ जुलाई को गांव लाडपुर में खेत पर मेड़ के विवाद में गोली मार हत्या के आरोप में वांछित वीरेन्द्र निवासी गांव लाडपुर, छाता को गिरफ्तार कर चालान किया। कोतवाली प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि नौ जुलाई को सुबह गांव निवासी किसान पदम परिजनों के साथ खेत पर काम करने गया था। वहां पड़ोसी द्वारा मेंड ड...