हरिद्वार, जनवरी 13 -- प्रदेश कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किसान की आत्महत्या को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यूएसनगर का घटनाक्रम सरकार की विफलता का प्रमाण है। यह घटना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। मंगलवार को प्रीतम कनखल के कृष्णानगर स्थित पूर्व मेयर अनिता शर्मा के दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। प्रीतम ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूएसनगर में किसान को पुलिस प्रताड़ना के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। देवभूमि उत्तराखंड में पहले कभी किसानों की आत्महत्या के मामले सामने नहीं आए, लेकिन वर्तमान सरकार में पुलिस की प्रताड़ना से किसान जान देने को मजबूर...