फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- बहुआ। ललौली थाना के सिधांव गांव में गोली मार कर आत्महत्या करने वाले बुजुर्ग किसान सरनाम सिंह की मौत के मामले में पुलिस का शक अपनों पर गहरा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में तमंचे की गोली के 12 छर्रे धंसे हुए मिले हैं। प्रापर्टी के विवाद में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। तीन को पूछताछ के लिये पुलिस ने चौकी में बुलाया है। हालांकि पुलिस फिलहाल आत्महत्या ही मान मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि 70 वर्षीय सरनाम सिंह ने शुक्रवार भोर पहर करीब पांच बजे घर के अंदर खून से लथपथ मिले थे। सिर पर गोली लगी हुई थी। बगल में ही अवैध असलहा पड़ा था। घर में मौजूद सरनाम सिंह के नाती ने बाहर आकर सबको सूचना दी थी कि नाना के गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। बीमारी, पत्नी व इकलौते बेटे की मौत के बाद से परेशान सरनाम सिंह की मौत को...