महाराजगंज, अगस्त 17 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा नगर क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय नगर सबयां दक्षिण टोला वार्ड निवासी किसान रमाशंकर चौरसिया की मौत के बाद प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद किसान का शव उसके घर पहुंचा तो मौके पर एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्या, तहसीलदार अमित कुमार सिंह व कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तैनात रहे। शव का अंतिम संस्कार होने से पूर्व मृत रमाशंकर के परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व मुवावजे की मांग पर अड़े रहे। देर शाम लोग आश्वासन पर माने। गुरुवार को किसान रमाशंकर चौरसिया बीजापार स्थित सहकारी समिति में खाद लेने गया था। शाम करीब पांच बजे खाद की रैक के पास गिरने से वह अचेत हो गया। आनन-फानन में उसे सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे म...