बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- बुलंदशहर। संवाददाता। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव नलकूप पर एक पेड़ से लटका मिला। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव नबीनगर निवासी संजय (44 वर्ष) पुत्र मुंशी सिंह मंगलवार को खेत पर गया था, लेकिन काफी देर तक वह नहीं लौटा तो परिजनों ने वहां जाकर देखा। नलकूप के पास एक पेड़ पर संजय का शव लटका मिला। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि संजय गुड़गांव में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और करीब दो-तीन माह पहले ही नौकरी छोड़कर गांव आ गया था। उसका विवाह हो चुका था। उसके एक 8 वर्ष और ...