बांदा, मई 23 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में एक 50 वर्षीय किसान का शव मुर्दीरामपुर के जंगल में पानी की टंकी के पीछे मिला। शरीर पूरी तरह काला पड़ चुका था। बांया पंजा जानवर खा गए थे। शरीर पर भी खरोंच के निशान थे। हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई गई। कालिंजर थानाक्षेत्र के नौगवां गांव के मजरा क्योटरा निवासी 50 वर्षीय राजा कई दिन से लापता थे। घरवालों ने खोजबीन पर कहीं कोई पता नहीं चला। पर किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मुर्दीरामपुर जंगल में चरवाहे अपने जानवर चरा रहे थे। जानवर चराते हुए पांनी की टंकी के पीछे गए तो वहां शव पड़ा मिला। इसकी सूचना चरवाहों ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों के साथ ही मौके पर ग्राम प्रधान फूला यादव टंकी के पीछे पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी नरैनी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली से ...