बदायूं, नवम्बर 7 -- उसावां, संवाददाता। कस्बे के वार्ड नबंर चार में उस समय माहौल गमगीन हो गया जब गोलीकांड में मारे गए किसान अरवेश 30 वर्ष पुत्र सिपट्टर का शव देर शाम पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा। शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव के लोगों की भीड़ घर के बाहर जुट गई। रोते-बिलखते परिजन कह रहे थे कि परिवार का कमाऊ सदस्य चला गया। आरवेश की हत्या शाहजहांपुर जनपद के परौर थाना क्षेत्र के गांव गहोड़ी में खेत मेढ़ विवाद के दौरान गोली मारकर की गई थी। शाहजहांपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। शव घर पहुंचने के बाद दातागंज के सपा नेता कैप्टन अर्जुन सिंह भी मृतक के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। परौर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों के ख...