बिजनौर, फरवरी 25 -- वन आरक्षित क्षेत्र में मिटटी का भरान के चलते दर्ज मुकदमे के आरोपी किसान का मेडिकल कराने को लेकर किसान के अधिवक्ता व रेंजर के बीच जिला अस्पताल में नोंकझोक हुई। मेडिकल के बाद किसान को छोड़ दिया गया। चांदपुर के गांव जलीलपुर निवासी सरदार शमशेर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह पर चांदपुर रेंज के वन आरक्षित क्षेत्र में मिटटी का भरान करने व छोटे पेड़ों को भरान से नष्ठ करने का मुकदमा दर्ज है। मंगलवार को सरदार शमशेर सिंह चांदपुर रेंजर की शिकायत करने डीएफओ कार्यालय आया था। मुकदमे का आरोपी होने के चलते बिजनौर वन रेंजर के रेंजर महेश गौतम ने उसे पकड़ लिया और जिला अस्पताल मेडिकल कराने ले गए। जिसका पता चलने पर किसान के अधिवक्ता कुछ किसानों को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए और किसान का मेडिकल कराने पर ऐतराज जताया। जिसको लेकर अधिवक्ता व रेंजर के बीच ...