मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 14 -- गांव बिटावदा निवासी हर्ष चौधरी के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे गांव में खुशी की माहौल है। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा हर्ष चौधरी का स्वागत किया गया। उनके आवास पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गांव बिटावदा निवासी भूपेंद्र सिंह किसान हैं। उनके पुत्र हर्ष चौधरी ने 13 दिसंबर को अपनी ट्रेनिंग पूरी कर आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गए। इस अवसर पर उनके माता रेखा व पिता भूपेंद्र सिंह को बुलाया गया और उन्हें मेडल से सम्मानित किया गया। माता-पिता ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उसे आशीर्वाद दिया। लेफ्टिनेंट हर्ष चौधरी ने अपने गांव का नाम रोशन किया है। हर्ष शूटिंग के खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने शूटिंग में भी गोल्ड मेडल जीता है। लेफ्टिनेंट हर्ष चौधरी के माता-पिता ने बताया कि हर्...