संभल, अक्टूबर 10 -- तहसील चन्दौसी के राजस्व ग्राम मुड़िया खेड़ा के किसान का फर्जी अंगूठा लगाकर जमीन का नक्शा संशोधन कराया जाने का मामला सामने आया है। किसान ने अपर जिला अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी किसान नत्थू पुत्र त्रिलोकी ने अपनी हाईवे किनारे गाटा संख्या 515/0.008 हेक्टेयर भूमि तथा हडबार की 516/0.008 हेक्टेयर भूमि है। इसका बिना उसकी सहमति के फर्जी अंगूठा लगाकर नक्शा संशोधन कराने का आरोप गांव औरछी निवासी दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर लगाया है। किसान नत्थू ने गुरुवार को अपर जिलाधिकारी को शपथपत्र के साथ प्रार्थना पत्र देकर फर्जी तरीके से अंगूठा लगाकर नक्शा संशोधन कराने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही संशोधित नक्शा निरस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...