लखनऊ, फरवरी 6 -- निगोहां पुलिस ने किसान का गला रेतने के आरोप में सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पहले पराठा मांगने पर हमला किया था। एसओ निगोहां अनुज तिवारी ने बताया कि लालपुर निवासी किसान मुकेश सिंह कबाब रोल खाने के लिए भगवानपुर मोड़ पर गया था। भीड़ अधिक होने पर मुकेश आर्डर देने के बाद दोस्त शिवम के साथ खड़ा होकर बात कर रहा था। वहीं, विक्रेता अतुल गिरी बाद में आए ग्राहकों को पहले सामान देने लगा। एतराज जताने पर आरोपित अतुल ने भाई आशीष और अखिलेश गिरी के साथ मिल कर किसान मुकेश का गला रेता था। एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपितों को पकड़ा गया है। वहीं, गुरुवार को फोरेंसिक टीम ने भगवानपुर स्थित दुकान पहुंच कर पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...