फतेहपुर, जनवरी 17 -- असोथर, संवाददाता। टीकर गांव में किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने कातिल ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वह हिरासत में ली गई महिलाएं व अन्य से साथ बैठा कर हत्या के सारे तथ्यों को उगलवाने का प्रयास कर रही है। सूत्रों की मानें तो ई रिश्का चालक ने हत्या करने की बात कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने कोर्रासादात व टीकर में शराब पीने के बाद किसान की बेरहमी से हत्या की है। संभावना है कि आज पुलिस घटना का खुलासा कर सकती है। बता दें कि मंगलवार टीकर निवासी रामसुमेर की उस वक्त हत्या की गई जब वह बेटी का बर्थ डे मनाने के बाद दो सौ मीटर दूरी आन रोड बने घर सोने जा रहा था। सुबह घटना की जानकारी सनसनी मच गई थी। पुलिस ने मृतक के पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने अवैध सबंधों को लेकर भाड़े मे...