कौशाम्बी, अगस्त 8 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद चायल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा गांव में शुक्रवार सुबह हुई बारिश की सीलन से किसान का कच्चा मकान जमींदोज हो गया। मलबे में दबने से घर की गृहस्थी बरबाद हो गई। शोर सुनकर मौके पर जुटे पड़ोसियों ने मलबा हटाकर गृहस्थी बाहर निकाली। मजदूर का हजारों रुपये का नुकसान हो गया है। गृहस्वामी ने घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी है। बलीपुर टाटा गांव निवासी अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल खालिक किसानी कर परिवार का गुजारा करता है। शुक्रवार भोर से हो रही मूसलाधार बारिश की सीलन से उसका कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में दबकर घर की सारी गृहस्थी नष्ट हो गई। गनीमत रही कि परिवार के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर गृहस्थी को बाहर निकाला। सूचना मिलन...