बागपत, जुलाई 22 -- सावन माह में कांवड़ यात्रा पूरे उत्साह के साथ जारी है। हरिद्वार से शिवभक्त अपने-अपने अंदाज़ में कांवड़ लेकर निकल रहे हैं। बरवाला गांव के दो युवाओं मोहित और ध्रुव ने किसान कांवड़ को देश के अन्नदाता किसानों के सम्मान में समर्पित किया है। कांवड़ पर उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और किसान आंदोलन के प्रखर नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की तस्वीरें लगाई हैं। उनका उद्देश्य न केवल शिवभक्ति है, बल्कि किसान हितों के लिए संघर्ष करने वाले इन महान नेताओं के विचारों को आम जन तक पहुंचाना भी है। बरवाला निवासी मोहित और ध्रुव का मानना है कि देश की रीढ़ कहे जाने वाले किसानों को समाज में वह सम्मान मिलना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं। इसी भावना के साथ वे करीब 200 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा तय कर रहे हैं। हरिद्वार से शुर...