लखनऊ, अक्टूबर 6 -- अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के तत्वाधान में सोमवार को 'किसान न्याय योद्धा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत भी किसान कांग्रेस द्वारा की गई। सम्मेलन में अधिकाधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का संकल्प लिया गया। सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने किसान कांग्रेस को महिला किसान, अति पिछड़ा किसान, दलित किसान एवं बंटाईदार किसानों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए जोर दिया। पाण्डेय ने कहा कि आगामी 12 अक्तूबर को पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान सम्मेलन से किसानों के नए संघर्ष का आगाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने किसानों के लिए कई योजनाएं चलाईं। पहली पंचवर्षीय योजना किसान केंद्रित थी। मनमोहन सरकार में किसानों का 72 हजार करोड़ का ...