रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- खटीमा। नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा के कैंप कार्यालय, सितारगंज रोड पर नवनियुक्त किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैल सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक राणा ने पार्टी हित में किसानों की समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई। किसानों ने बधाई देते हुए उनसे आग्रह किया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ त्रासदी से प्रभावित किसानों को मुआवजा और राहत दिलाने की दिशा में प्रयास किए जाएं। कार्यक्रम में मनोज राणा, मनीष राणा, मोहित राणा, जवाहर सिंह, सचिन सिंह, विवेक सिंह, सचिन राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...