मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा से किसानों ने शनिवार को आयोजित किसान कल्याण संवाद कार्यक्रम में अपनी परेशानी को साझा किया। किसानों ने योजनाओं की सही तरीके से जानकारी दिए जाने से लेकर उत्पादों के लिए बाजार तक उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने बदलते वक्त से कदम मिलाते हुए किसानों के हित में योजनाओं का निर्माण एवं प्रभावी क्रियान्वयन का आग्रह किया। इसपर उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को किसानों से मिले सुझाव के आधार पर कार्यवाही करने को कहा। किसानों को जानकारी देने के लिए प्रखंडवार प्रगतिशील किसानों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने से लेकर अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होंने जय जवान, जय किसान के उद्घोष के साथ किसानों के लगन व मेहनत की तारीफ की। कहा कि विज्ञा...